इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यदि आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और कई तरह के झंझटों से बचना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत खुशखबरी है। टाटा ग्रुप (Tata Group) अब ऐसी योजना बना रहा है जिससे आपके लिए कार खरीदना बाएं हाथ का खेल हो जाएगा। दरअसल, टाटा ग्रुप ने बीते 7 अप्रैल को ही अपनाी एक सुपर ऐप Tata Neu लॉन्च की है।
वैसे तो इस एप्प का उदेश्य खाना आर्डर करने से लेकर कपड़े खरीदने और यहां तक कि आपके हवाई टिकट खरीदने तक लगभग सभी आवश्यकताओं को पूरा करना है। लेकिन अब अब कंपनी इसी ऐप पर अपने पैसेंजर व्हीकल्स को भी बेचेगी। इसके लिए Tata Motors ने तैयारी कर ली है। टाटा की इस नई ऐप के साथ पैसेंजर व्हीकल के पोर्टफोलियो को इंटीग्रेट किया जा रहा है।
इस बारे में Tata Neu की मालिक कंपनी Tata Digital के एक सीईओ प्रतीक पाल ने बताया कि टाटा मोटर्स को कंपनी के अन्य ब्रांड की तरह Neu प्लेटफॉर्म पर लाने का काम चल रहा है। आने वाले कुछ महीनों में Tanishq, Titan, Air India और Taj Hotels की तरह इस ऐप से जोड़ दिया जाएगा।
बता दें कि अभी कार खरीदने के लिए कई तरह की फार्मेलिटी पूरी करनी होती है। पहले कारों को कंपेयर करो, आॅफिस के बिजी शेड्यूल के बीच एक शोरूम से दूसरे, दूसरे से तीसरे पर जाओ। इस काम में आपके दो-तीन वीकेंड तो खराब हो ही जाते हैं।
एक बार जब आप Google Play Store या Apple App Store से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, तो आपसे वह मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिसे आप रजिस्टर करना चाहते हैं। फिर ऐप उसी नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा और आप लॉग इन हो जाएंगे। सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम भरना होगा। फिर आप नए ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आप सभी सेवाओं तक पहुंच सकेंगे।
-Grocery
-Electronics
-mobiles
-fashion
-Beauty
-luxury
-hotel
-flights
-eat Drink
-Health
-entertainment
टाटा न्यू अपनी यूपीआई-आधारित पेमेंट सर्विस और न्यू डिजिटल वॉलेट भी पेश कर रहा है। टाटा यूपीआई एड्रेस का उपयोग विभिन्न व्यापारियों को केवल क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।
Also Read : Geomagnetic Storm : आज धरती से टकराएगा सूर्य से आने वाला सौर तूफान, पावर ग्रिड में खराबी आने की आशंका
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Traffic Advisory: नए साल और वीकेंड के मौके पर आने…
India News (इंडिया न्यूज़),MP Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना अंतर्गत ग्राम…
India News (इंडिया न्यूज़),Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया…
Cremation Process in Sikh Community: सिख धर्म में अंतिम संस्कार को "अंतिम संस्कार" या "अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले…
India News (इंडिया न्यूज), Murder Crime: धनरुआ थाना क्षेत्र के जोधीचक गांव में जेल से…