Maruti Suzuki GRAND VITARA
मारुति सुजुकी की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा थोड़े से ज्यादा बजट में एक अच्छी कार है इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है इस कार में शानदार फीचर्स मिलते हैं यह एक इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार हैयह एसयूवी एक लीटर में 27.97 किलोमीटर का सफर तय करती है नई Maruti suzuki GRAND VITARA 2022 में लीथियम आयन बैटरी आती है इसमें मोटर भी लगा है और पेट्रोल इंजन भी लगा है इसमें लगी बैटरी खुद ही चार्ज होती है।
Tata Punch
टाटा पंच की कीमत 5.93 लाख से 9.49 लाख रुपये के बीच है टाटा मिनी एसयूवी की तरह है जो लोग एक एसयूवी खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो उनके लिए पंच एक बेहतरीन ऑप्शन है यह केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है खास बात यह है कि पंच इस सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है इसमें 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिलती है।
Kia Carens
7 सीटर किया कारेन्स इसकी एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपये है यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है किया कारेन्स कार में 3 पावरट्रेन ऑप्शन – स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल ऑप्शन हैं कार में 10 हाई सेक्योरिटी पैकेज है कार की सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग लगे हैं इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है।
Hyundai Creta
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai Motor की एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) सितंबर 2022 में 3 इंजन के ऑपशन्स के साथ आती है, एक 115bhp, 1.5L NA पेट्रोल, एक 115bhp, 1.5L टर्बो डीजल और एक 140bhp, 1.4L टर्बो पेट्रोल इस कार की एक्सशोरूम कीमत 10,44,000 रुपये से शुरू है थोड़े ज्यादा बजट में आप इस कार पर भी विचार कर सकते हैं यह इस बजट के करीब एक शानदार ऑप्शन है।
Honda Amaze
होनडा अमेज़ की कीमत 6.63 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये के बीच है अगर आप एक सबकॉम्पैक्ट सेडान की तलाश में हैं, तो होंडा अमेज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है कार एक किफायती 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और एक फन-टू-ड्राइव 1.5-लीटर डीजल इंजन में आती है।
ये भी पढ़े- Kangana Ranaut: राजनीति में एंट्री करेंगी कंगना रनौत, इस सीट से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा