India News (इंडिया न्यूज़), Odisha Train Accident, नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर रेल हादसे की जांच का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। इस मामले को लेकर विशाल तिवारी नाम के एक वकील ने याचिका दर्ज की है। दाखिल की गई याचिका में रेल हादसे से बचाने वाले ‘कवच’ सिस्टम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है। इसके साथ ही पूर्व जज की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाने को लेकर भी मांग की है। इसके अलावा पूर्व जज की अध्यक्षता में रेलवे सुरक्षा को लेकर भी विशेषज्ञ कमिटी बनाने की मांग की गई है।
Also Read: भुवनेश्वर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, चिकित्सा सहायता का लेंगे जायजा