India News (इंडिया न्यूज़), SpiceJet Passenger Misbehavior, नई दिल्ली: यात्रियों द्वारा फ्लाइट में दुर्व्यवहार का एक और नया मामला सामने आया है। दरअसल, राजधानी दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट SG157 में एक 50 साल के यात्री ने केबिन क्रू की कुछ फोटोज खींच लीं। जिसके बाद फ्लाइट में हंगामा खड़ा हो गया। इसे लेकर स्पाइसजेट की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है।
स्पाइसजेट की तरफ से जारी किए बयान के अनुसार, पहली लाइन में बैठे हुए एक यात्री ने जंप सीट पर बैठी केबिन क्रू की टेक-ऑफ के दौरान फोटो खींच लीं। जिसके बाद लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर शख्स ने वह तस्वीरें डिलीट कर दीं। साथ ही माफी भी मांगी। यात्री ने बाद में एक लिखित माफीनामा भी दिया। बता दें कि ये पूरा मामला 2 अगस्त का है।
एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मानवी नाम की एक लड़की ने इस घटना को लेकर बयान दिया है। साथ ही घटना से जुड़ा हुआ मौके का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा, फ्लाइट 157 में सफर कर रही थी। इस दौरान बगल की सीट पर बैठा आदमी एयरहोस्टेस की अश्लील फोटो और वीडियो बना रहा है। जब मानवी ने एयरहोस्टेस को बताया तो इस पर एयरहोस्टेस ने कहा कि उसे भी इसे लेकर शक हुआ था। जिसके बाद आरोपी शख्स का फोन चेक किया गया। जिसके बाद उसमें अश्लील तस्वीरें देख बाकी के पैसेंजर्स भी हैरान रह गए।
एयरहोस्टेस जब आरोपी व्यक्ति को खाना सर्व कर रही थी। उस समय वह वह मोबाइल नीचे करके उसके अंडरगार्मेंट्स और पैरों की फोटो क्लिक कर रहा था और वीडियो भी बना रहा था। इसके अलावा आरोपी ने कई और महिलाओं की तस्वीरें भी क्लिक की थीं। मानवी ने जब आरोपी के ऊपर कैमरा किया तो देखिए उसका रिएक्शन क्या था?
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…