देश

Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा के लिए आज बड़ा दिन, एथिक्स कमेटी इस मामले में सुना सकती है फैसला

India News(इंडिया न्यूज), Cash For Query Case: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे कैश फॉर क्वेरी के आरोप के मामले में आज यानि गुरुवार को फैसला सुना सकती है। उन पर लगे आरोप पर लोकसभा की आचार समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में आरोप के मामले में मसौदा रिपोर्ट स्वीकारी जा सकती है। बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की थी।

वहीं, महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ सकती है। मिली जानकारी के अनुसार एथिक्स कमेटी ने महुआ के आचरण को आपत्तिजनक, अनैतिक, जघन्य और आपराधिक मानते हुए केंद्र सरकार से इसकी समय रहते कानूनी, संस्थागत जांच की सिफारिश की है। जिसके बारे में एथिक्स कमेटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच नकद लेन-देन की जांच केंद्र द्वारा की जानी चाहिए।

महुआ मोइत्रा ने आरोप को बताया बीजेपी की साजिश

वहीं एथिक्स कमेटी के इस आरोप के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया है। बता दें कि, मोइत्रा ने एक्‍स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि, ‘आचार समिति के अध्यक्ष मीडिया से खुलकर बात करते हैं। कृपया लोकसभा नियम देखें। एक “शपथ पत्र” मीडिया तक कैसे पहुंचता है? चेयरमैन को पहले इसकी जांच करानी चाहिए कि ये लीक कैसे हुआ। मैं दोहराती हूं – बीजेपी का एक सूत्रीय एजेंडा मुझे अडानी पर चुप कराने के लिए लोकसभा से निष्कासित करना है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि, संसदीय आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने महुआ मोइत्रा को लेकर कहा था कि, व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ-मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एथिक्स पैनल को दिए अपने 3 पेज के हस्ताक्षरित हलफनामे में, दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ अपनी दोस्ती को स्वीकार किया था और दावा किया था कि लोकसभा सदस्य ने अदानी समूह पर हमला करने को प्रसिद्धि के मार्ग के रूप में देखा। इसके साथ ही उन्‍होंने आगे कहा कि, ‘महुआ मोइत्रा लोकसभा चुनाव 2019 में सांसद बनी थी। उसे उसके दोस्तों ने सलाह दी थी कि प्रसिद्धि का सबसे छोटा रास्ता नरेंद्र पर हमला करना।

यह भी पढ़ें:-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

16 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

51 minutes ago