इंडिया न्यूज, गोवा, (Caused By Overdose Of Drugs) : ड्रग्स के ओवरडोज देने से हुई सोनाली फोगाट की मौत होने का पता चला है। फोगाट के पीए ने ही जबरन ओवरडोज ड्रग्स दिया, जिसकी वजह से सोनाली की मौत हो गई। इस मामले में गोवा के मुख्यमंत्री ने बताया कि सोनाली फोगाट की मौत से जुड़ी जांच की विस्तृत रिपोर्ट को हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर और डीजी पुलिस को सौंप देगी।

उन्होंने आगे कहा कि अगर हरियाणा के सीएम को लगेगा कि इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए तो उसकी भी सिफारिश की जाएगी। गौरतलब है कि सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े राज धीरे धीरे खुल रहे हैं। गोवा पुलिस इस मामले की जांच करते हुए अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में फोगाट का पीए सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी शामिल है।

सोनाली मौत मामले में कई बातें आई सामने

बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट मौत मामले की फाइल से धीरे धीरे कई बड़ी बातें सामने आई हैं। जिसमें यह बताया गया है कि सुधीर सांगवान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसने ड्रग्स देने की बात स्वीकारी है। बताया जा रहा है कि सांगवान और सुखविंदर ने मिलकर कुल 12 हजार की ड्रग्स खरीदी थी और दो बार में इसे फोगाट को दिया था।

सोनाली को दो बार दी गई ड्रग्स

दर्ज केस के अनुसार सोनाली फोगाट 22 अगस्त को सुधीर सांगवान और सखविंदर वासी के साथ गोवा पहुंची थीं। इसके बाद वे सभी द ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट में रुके। मिली जानकारी के अनुसार रिजॉर्ट में ही फोगाट को पहली बार ड्रग्स दी गई। इसके बाद वे कर्लीज रेस्तरां पहुंचे। रात में एक बार फिर फोगाट को ड्रग्स दिया गया। आधी रात के बाद जब सोनाली की तबीयत बिगड़ी तो सुधीर उन्हें वॉशरूम लेकर गया। सुबह सुखविंदर और सुधीर सोनाली फोगाट को लेकर फिर से रिजॉर्ट गए और वहां से फिर अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने फोगाट को मृत घोषित कर दिया।

ड्रग्स के ऐंगल से भी की जा रही है जांच

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी जांच से यह पता चला है कि सांगवान सोनाली के लिए ड्रिंक बना रहा था। पुलिस का कहना है कि ड्रग पेडलर रमा मांदरेकर ने ग्रैंड लियोनी के एक वेटर से उन्हें सांगवान और सुखविंदर को ड्रग्स भिजवाई थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। इसीलिए पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ी है। सोनाली को मेथांफेटामाइन ड्रग्स दिया गया था। ड्रग पेडलर रमा मांदरेकर, वेटर दत्ताप्रसाद गांवकर, कर्लीज के मालिक एडविन नून्स को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। अभी भी पुलिस की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube