India News (इंडिया न्यूज़), Manipur Violence Investigation, नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा मामले में CBI ने जांच तेज कर दी है। इसके लिए CBI ने अलग-अलग रैंक की 29 महिला अधिकारियों समेत 53 अधिकारियों को बीते दिन बुधवार, 16 अगस्त को तैनात किया है। यह सभी पूछताछ करने में CBI की मदद करेंगी।
अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी कि उप महानिरीक्षक रैंक के तीन अधिकारी मणिपुर में हिंसा मामलों की जांच के लिए अपनी-अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे। जिन लोगों में महिला अधिकारी निर्मला देवी और लवली कटियार शामिल हैं। इसके साथ ही संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय को सभी अधिकारी मामले में रिपोर्ट करेंगे। जो कि विभिन्न मामलों में जांच की निगरानी करेंगे।
सूत्रों ने मिली एक जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की तरफ से जांच किए जा रहे मामलों में से कई में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के प्रावधान लागू भी हो सकते हैं। पुलिस उपाधीक्षक रैंक के अधिकारी की तरफ से जिनकी जांच की जा सकती है।
गौरतलब है कि मणिपुर में 3 मई को पहली बार जातीय हिंसा भड़की थी। इस मामले में अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही सैंकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। बता दें कि राज्य में मेइती समुदाय के लोगों की संख्या कुल आबादी में 53 फीसदी है। जो कि अधिकतर इंफाल घाटी में रहते हैं। जबकि कुकी समुदाय और आदिवासी नगा के लोगों की संख्या 40 फीसदी है। जो अधिकतर पहाड़ी जिलों में ही रहते हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता…
India News(इंडिया न्यूज़),Jhansi: शुक्रवार शाम घर से सब्जी लेने निकली महिला को कार चलाना सीख…
India News (इंडिया न्यूज)UP Weather: UP में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पंजाब में…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Snowfall: सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने दिनभर मस्तियां की,…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ का हर बच्चा अब गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों…
India News (इंडिया न्यूज),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को बड़ा हादसा…