India News (इंडिया न्यूज़), NEET-UG: नीट पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। सीबीआई पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर कनेक्शन तक पहुंच गई है और इस मामले में इस केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। सीबीआई तीनों डॉक्टरों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है और तीनों डॉक्टर 2021 बैच के मेडिकल छात्र है।
CBI तीन डॉक्टरों को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने इन तीनों डॉक्टरों के कमरे भी सील कर दिए हैं और उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। सीबीआई ने नीट पेपर लीक से लेकर अभ्यर्थियों तक इसे पहुंचाने तक के पूरे नेटवर्क को सेटिंग से जोड़ लिया है। सीबीआई ने पेपर ले जा रहे ट्रक से पेपर चुराने वाले पंकज को भी पकड़ लिया है, जिसका कनेक्शन हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से मिला है। हजारीबाग के इसी स्कूल से पेपर संजीव मुखिया के पास पहुंचा था।
Shani gochar: सूर्य-शनि 16 अगस्त तक बढ़ाएंगे इन राशियों की टेंशन, जीवन में मच सकती है उथल-पुथल