India News(इंडिया न्यूज), NEET paper leak: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी के प्रश्नपत्र चोरी करने और उसे प्रसारित करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया।
दो लोगों को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बिहार के पटना निवासी पंकज कुमार और झारखंड के हजारीबाग निवासी राजू सिंह के रूप में हुई है। ये सभी नीट पेपर लीक घोटाले मामले में शामिल थे। पंकज कुमार पेपर लीक माफिया का हिस्सा है और उसने कथित तौर पर NEET-UG प्रश्नपत्र चुराए थे, जबकि राजू ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र को बांटने में उसकी मदद की थी।
नीट पेपर लीक मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
गौरतलब है कि सीबीआई ने NEET पेपर लीक मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक को गुजरात के लातूर और गोधरा में कथित हेराफेरी के सिलसिले में और एक को देहरादून से सामान्य साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने 12 जुलाई को बिहार से रॉकी उर्फ राकेश रंजन सहित 13 अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया था, जो इस मामले का सरगना है।