इंडिया न्यूज, मुंबई, (CBI Seized Crores Of Jet)। सीबीआई ने जेट के करोड़ों रुपये के पीएफ घोटाला का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। सीबीआइ ने ‘जेट के करोड़ों के पीएफ का घोटाला’ शीर्षक से मिड-डे के 20 अगस्त के अंक में प्रकाशित खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इस संबंध में अखबार के कार्यालय से संपर्क साधा और कई जानकारियां जुटाई। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम मिड-डे की खबरों पर नजर रख रहे हैं। हम उन लोगों से बात कर रहे हैं, जिनका अखबार ने हवाला दिया है।
मिली जानकारी के अनुसारर मुंबई के कांदीवली क्षेत्र स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कार्यालय में तैनात सोशल सिक्योरिटी अफसर व कुछ अन्य कर्मियों ने फर्जी तरीके से क्लेम कर काफी कर्मचारियों के कई सौ करोड़ रुपये की निकासी कर ली हैं। पीड़ितों में जेट एयरवेज के पायलट, चालक दल के अन्य सदस्य व कर्मी भी शामिल हैं। यह खबर मिड-डे ने प्रकाशित की थी।
यह मामला सामने आने पर ईपीएफओ ने आरोपित अधिकारी बामने को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच के लिए उच्च अधिकारी को नियुक्त किया है। सूत्रों के अनुसार यह घोटाला तीन साल से चल रहा था लेकिन महामारी के दौरान लाकडाउन में इसमें तेजी आई। मामला सामने आने पर अब ईपीएफओ जेट एयरवेज के पायलटों व अन्य कर्मियों से संपर्क कर उनसे पैन कार्ड और बैंक चेक मांग रहा है, ताकि उन्हें पीएफ के पैसे लौटा सके।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआइ ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीज (सीबीटी) से भी संपर्क स्थापित किया है। उधर, ईपीएफओ के सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं और सुबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं।
सीबीआइ के अधिकारी ने बताया कि हम सुबूत खोजने और इकट्ठा करने की प्रक्रिया में हैं ताकि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके। यह पूछे जाने पर कि ईपीएफओ के आरोपित कर्मियों की ओर से सुबूत मिटाने की कोशिश की जा सकती है। इस पर उन्होंने कहा कि अगर हमें सुबूत मिटाने के निशान मिलते तो उनके खिलाफ नया मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर इस बार दिखी देश की सामूहिक ताकत : मोदी
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…