India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Murder Case:आरजी कर मेडिकल अस्पताल और कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के कुछ दिनों बाद, संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तलब किया है। विवादित पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को कोलकाता के सीबीओ स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाया गया। इससे पहले, कोलकाता पुलिस ने राष्ट्रव्यापी ‘रिक्लेम द नाइट’ विरोध प्रदर्शन के दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ करने के आरोप में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से 9 अगस्त की सुबह एक महिला जूनियर डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। जिसको शुरुआत में आत्महत्या का मामला बताया गया, परंतु बाद में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के सबूत मिले। इस क्रूर घटना को लेकर बंगाल समेत देशभर के मेडिकल संस्थानों में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
UP की राजनीति में धुरंधर बने CM Yogi, अखिलेश-मुलायम और मायावती को पीछे छोड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने देश को झकझोर कर रख दिया है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। महिला डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जब सामने आई थी जिसमें कई नए और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर चोटों ने निशान ने कई राज खोल दिए हैं और इस केस में एक नया मोड़ आ गया है। जिसमें कई हैवानों की करतूत सामने आ रही है।
दुष्कर्म और हत्या का शिकार हुई महिला डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सारा सच बाहर आ गया है। पीटीआई के मुताबिक महिला के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं और सामने आया है कि उसके साथ एक से ज्यादा दरिंदों ने यौन अपराध को अंजाम दिया है। रिपोर्ट में पीड़िता की मौत ‘हत्या’ और ‘एंटीमॉर्टम’ की बात कही गई है। ‘एंटीमॉर्टम’ उन शारीरिक आघातों को कहते हैं जो हत्या के पहले दिए जाएं, जिसमें यौन हिंसा भी शामिल है।
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, जानें किन-किन तारीखों को होगा ऐलान
India News (इंडिया न्यूज),Patna Junction Bomb: पटना जंक्शन पर गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप…
स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद…
स्मॉग की बढ़ती समस्या के कारण सांस की बीमारियाँ भी बढ़ रही हैं। हाल के…
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में कहा कि चीन ने सबसे पहले…
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की बेटी जू ए ने आतिशबाजी…