देश

Kolkata Rape Case में CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल गिरफ्तार, क्या अब बढ़ेगी CM ममता के लिए मुसीबत?

India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Case: कोलकाता के प्रशिक्षु डॉक्टर हत्याकांड की जांच कर रही CBI ने आखिरकार आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप घोष पर आरजी कर कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप था। सीबीआई उनसे लगातार 18 दिनों से पूछताछ कर रही थी। संदीप घोष की गिरफ्तारी ममता सरकार के लिए भी झटका है। क्योंकि ममता सरकार पर बार-बार संदीप घोष को बचाने का आरोप लगता रहा है। यहां तक ​​कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी कहा था कि आप बहुत ताकतवर हैं। आपको एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पोस्ट किया जाता है। इसलिए आपको छुट्टी पर भेजना बहुत जरूरी है।

सोशल मीडिया ऑडियो क्लिप वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें संदीप घोष का एक करीबी पावर में बैठे लोगों का जिक्र कर एक जूनियर डॉक्टर पर अपनी ताकत का रौब जमाता नजर आ रहा है। इसमें एक आवाज डॉ. सरीफ हसन की है, जो संदीप घोष के बेहद करीबी बताए जाते हैं। दूसरी आवाज डॉ. अनुभव साहा की है, जो आरजी कर में घोष के गुट की हरकतों का विरोध करते हैं। क्लिप में हसन कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘प्रिंसिपल साहब इस्तीफा देना चाहते हैं, लेकिन ‘दीदी’ उन्हें इस्तीफा नहीं देने देतीं। क्या आप यह जानते हैं? सीएम उन्हें इस्तीफा नहीं देने देतीं। वह बहुत पहले ही इस्तीफा दे देते… ‘दीदी’ ने उन्हें लोकसभा चुनाव तक पद पर बने रहने को कहा है…’ बंगाल में ‘दीदी’ का मतलब बड़ी बहन होता है। लेकिन राजनीतिक हलकों में लोग ममता बनर्जी को ‘दीदी’ कहकर बुलाते हैं।

Himachal News: ‘हिमाचल में राहुल गांधी की खटाखट योजना बेनकाब’, कांग्रेस पर बरसे जयराम ठाकुर

ममता सरकार के लिए यह क्यों मुसीबत?

साहा ने कहा कि यह ऑडियो क्लिप आरजी कर अस्पताल में हुई घटना से महीनों पहले की है। इसमें हसन सत्ता में बैठे कुछ ताकतवर लोगों का नाम लेकर मुझे धमका रहे थे। वह कह रहे थे कि मेरी लॉबी में शामिल हो जाओ वरना सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। हालांकि हसन ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी ऑडियो क्लिप एआई द्वारा तैयार की गई है। आपको बता दें कि आरजी कर रेप केस में सीबीआई ने भी हसन को बुलाकर उनसे पूछताछ की है। उनका बयान दर्ज किया गया है। आरजी कर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने कोलकाता पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संदीप घोष की करतूतों की कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे उन्हें हटा दिया गया। भाजपा का आरोप है कि संदीप घोष की सत्ता में बैठे लोगों तक सीधी पहुंच है। इसलिए उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का आरोप है कि वह ममता बनर्जी की शह पर यह सब कर रहे थे।

संदीप घोष पर लगे आरोप-

1. संदीप घोष पर आरजी कर कॉलेज के लिए टेंडर देने में कमीशन लेने का आरोप है।

2. आरोप है कि घोष अस्पताल से रैकेट चलाता था और अवैध गतिविधियों से लाखों कमाता था।

3. वह परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों से पैसे लेकर उन्हें पास कराता था। कई छात्र इस घोटाले का शिकार हुए।

4. वह मेडिकल कचरे की तस्करी और यहां तक ​​कि लावारिस शवों को बेचने के आरोपों से घिरा हुआ था।

5. वह दस्ताने और सीरिंज जैसे बायो-मेडिकल कचरे को बांग्लादेश में बेचता था। वह 20% कट मनी लेता था।

6. घोष के पास इतनी ताकत थी कि कई शिकायतों के बावजूद उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

भारत छोड़ दुबई गई बांदा की शहजादी को 21 सितंबर को होगी फांसी, पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago