इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (CBI To Bank Cell Manager) : सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक के सेल मैनेजर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी होम लोन पास कराने के लिए शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने भूतेश्वर के आईसीआईसीआई बैंक के शाखा से 10 लाख रुपये का होम लोन लिया था।

बैंक ने जारी किया था पहले किश्त का ऋण

बैंक ने पहले किश्त में शिकायतकर्ता को 3.04 लाख रुपये की लोन की राशी जारी किया था। बाकी के बचे राशि के लिए ब्रांच सेल मैनेजर ने जारी करने के लिए उससे रिश्वत के रूप में 50,000 रुपये मांगा तथा उसने आईसीआईसीआई में ही काम करने वाले एक अन्य सेल एग्जीक्यूटिव को रिश्वत का पैसा देने का निर्देश दिया था।

जाल बिछाकर सीबीआई ने आरोपी को पकड़ा

सीबीआई ने जाल बिछा कर आरोपी को रिश्वत का 50,000 रुपया लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई ने जब आरोपी के परिसरों की तलाशी ली तो कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले। इसके बाद दोनों आरोपियों को गाजियाबाद में सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

लगातार सामने आर रहा है रिश्वत का मामला

देश में लगातार रिश्वत का मामला सामने आ रहा है। इससे पहले सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर से राजस्व के एक अधिकारी को 25,000 रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल की सड़क हादसे में मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube