India News (इंडिया न्यूज),NEET paper leak: नीट (UG) पेपर लीक मामले में चल रहे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने नीट (UG) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं के मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है। इससे पहले यूजीसी-नेट परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, छात्रों ने सीबीआई और ईडी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस परीक्षा में शामिल हुए 10 छात्रों की ओर से दायर याचिका में बिहार पुलिस से मामले की जांच में तेजी लाने और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता परीक्षा रद्द होने के परिणामों से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
याचिका के अनुसार, 2024 की नीट-यूजी परीक्षा में कई अन्य अनियमितताएं हुईं, खासकर अभ्यर्थियों को समय पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने में अधिकारियों की ओर से घोर लापरवाही बरती गई। याचिका में कहा गया है, कुछ स्थानों पर प्रश्नपत्रों का गलत सेट वितरित किया गया और बाद में वापस मांगा गया।
Jodhpur: 50 से अधिक लोग गिरफ्तार, जानें जोधपुर में सांप्रदायिक झड़पों का कारण क्या था?
खाड़ी देशों में भर्ती करने वाली कंपनियां, विशेष रूप से खाड़ी देशों में मजदूरों को…
Benefits of Guava Leaves: अमरूद के पत्ते हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…