इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
CBSE 10th And 12th Exams 2022 : सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) अगले शैक्षणिक सत्र से एक बार में ही बोर्ड की परीक्षा कराने को लेकर कवायद कर रहा है। जानकारी देते हुए बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा एक बार में ही करवाई जाएगी।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा दो बार में करवाने का फैसला लिया गया था। क्योंकि जो छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर दिए जा रहे हैं। लेकिन इस नीति को अब सीबीएसई द्वारा खत्म किया जा रहा है।
सीबीएसई की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। वहीं टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है। बोर्ड अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध मिलने के बाद एक बार में परीक्षा का पैटर्न बहाल करने का फैसला किया है।
बोर्ड से मिली जानकारी अनुसार अब स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया है। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन में उनके अंकों के आधार पर किया गया था।
सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे पाठ्यक्रम को बढ़ाने पर कोई जोर नहीं दिया जाएगा। अभी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की है, जिसे आगे भी जारी रखने की उम्मीद है। CBSE 10th And 12th Exams 2022
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…
India News (इंडिया न्यूज),Mayawati On Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी…
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…