इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
CBSE 10th And 12th Exams 2022 : सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) अगले शैक्षणिक सत्र से एक बार में ही बोर्ड की परीक्षा कराने को लेकर कवायद कर रहा है। जानकारी देते हुए बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा एक बार में ही करवाई जाएगी।
कोरोना के कारण बनाई गई थी दो बार में परीक्षा की नीति CBSE 10th And 12th Exams 2022
आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड की परीक्षा दो बार में करवाने का फैसला लिया गया था। क्योंकि जो छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर दिए जा रहे हैं। लेकिन इस नीति को अब सीबीएसई द्वारा खत्म किया जा रहा है।
स्कूलों के अनुरोध पर लिया फैसला
सीबीएसई की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी। वहीं टर्म-2 परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है। बोर्ड अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध मिलने के बाद एक बार में परीक्षा का पैटर्न बहाल करने का फैसला किया है।
पिछले साल परीक्षाएं करनी पड़ी थी रद्द CBSE 10th And 12th Exams 2022
बोर्ड से मिली जानकारी अनुसार अब स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया है। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन में उनके अंकों के आधार पर किया गया था।
सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती
सीबीएसई ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे पाठ्यक्रम को बढ़ाने पर कोई जोर नहीं दिया जाएगा। अभी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीबीएसई बोर्ड पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की है, जिसे आगे भी जारी रखने की उम्मीद है। CBSE 10th And 12th Exams 2022
Connect Us : Twitter Facebook Youtube