India News(इंडिया न्यूज), CBSE Board Results 2024: सीबीएसई ने रिजल्ट की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी करार दिया है। बोर्ड ने कहा कि इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। लगभग हर स्टेट बर्ड का रिजल्ट आ चुका है अब ऐसे आसार लगाए जा रहे हैं कि सीबीएसई भी जल्द परिणाम जारी करेगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। चलिए इससे जुड़ी अपडेट्स हम आपको इस खबर में बताते हैं।

Weather Update: पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भीषण गर्मी, कई राज्यों में बारिश के आसार – indianews   

बोर्ड प्रवक्ता ने फर्जी नोटिस पर किया रिएक्ट

सीबीएसई ने रिजल्ट की डेट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी करार दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की तारीख और समय के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम 1 मई 2024 को घोषित किए जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या बुधवार को परिणाम घोषित होने की कोई संभावना है, बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है।’ सीबीएसई के नतीजे घोषित होने पर, उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा, छात्र अपनी मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

Lok Sabha Election: मेरी मां ने मुझे सिखाया हिंदू धर्म क्या है, प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर किया कटाक्ष- Indianews

फर्जी नोटिस

एक सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट आज यानी 1 मई को जारी किया जा सकता है। इस भ्रामक नोटिस में यह भी दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट 1 मई को दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच जारी किया जाएगा। हालांकि, सीबीएसई पीआरओ रमा शर्मा ने बोर्ड के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इस सर्कुलर को फर्जी बताया गया है।