CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes: सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई है। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि कब बिपिन रावत के चॉपर का संपर्क टूटा और कैसे पता चला कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें कि तमिलनाडु में कनुन्नूर के पास सेना का हेलीकॉप्टर उस समय क्रैश हो गया था जब उसमें सीडीएस दंपत्ति समेत 14 अधिकारी सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। उस हादसे पर आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देने वाले हैं।

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में दिया बयान (CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes)

CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes: डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि बुधवार को सैन्य अधिकारियों को लेकर सेना का हेलिकॉप्टर लेकर जा रहा था तो अचानक से  12:08 बजे विमान से संपर्क टूट गया था। उन्होंने कहा कि हमने वायुसेना के चीफ को मौके पर भेज दिया था। आज शाम तक सीडीएस समेत सभी लोगों के शव दिल्ली लाए जाए जा रहे हैं और सभी का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएंगे शव (CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes)

CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes: बुधवार को बिपिन रावत, समेत उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से हो गई थी। सूचना मिल रही है कि सभी मृतकों के शव दोपहर तक दिल्ली आ जाएंगे वहीं बिपिन रावत और मधुलिका का शव उनके निवास स्थान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। जहां सीडीएस समेत उनकी  पत्नी को श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।

कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे सीडीएस (CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes)

CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes: रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह ने लोकसभा में बतया कि सीडीएस बिपिन रावत वेलिंगटन डिफेंस कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सीडीएस के हेलिकॉप्टर ने सुबह 11:48 पर सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी। जहाज को 12:15 पर वेलिंगटन में लैंड करना था, लेकिन लैंड करने से महज सात मिनट पहले ही (12:08) मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जहाज और सवारों की आवाजें सुनी तो अपने स्तर पर ही राहत बचाव कार्य में जुट गए।

Read More:army-helicopter-crash

Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान

Share Market Today शेयर बाजार: मंगलवार की सुबह कारोबार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 व निफ्टी 120 अंक चढ़कर खुला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube