इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

CDS Chopper Crash चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। सीडीएस रावत की स्थिति के बारे में तत्काल कुछ नहीं कहा गया है।

रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक जारी (CDS Chopper Crash)

सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक चल रही है। रक्षा मंत्री सीडीएस रावत के आवास भी गए और उनकी बेटी से बात की। करीब पांच मिनट सीडीएस रावत के घर बिताने के बाद रक्षा मंत्री रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह सरकार की तरफ से संसद में चौपर क्रैश की पूरी जानकारी देंगे।

हेलीकॉप्टर में सवार थे 12 अफसरों सहित 14 लोग (CDS Chopper Crash)

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ था और सीडीएस रावत सहित हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। सीडीएस वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने कहा कि हादसे की कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

Read More : Pauri Garhwal’s Boy Touched the Sky देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत

Read More : Military Helicopter IAF Mi 17 Features: भारतीय वायुसेना का सबसे भरोसेमंद हेलीकॉप्टर, प्रधानमंत्री तक करते हैं इसका इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook