इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CDS Chopper Crash Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज देर शाम देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य कर्मियों का निधन हो गया था। आज रात करीब आठ बजे के बाद सभी के शवों को वायु सेना के विमान से दिल्ली लाया गया। सीडीएस व उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार कल दिल्ली छावनी में किया जाएगा।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पालम एयरबेस पर सीडीएस जनरल रावत और चौपर हादसे में जान गंवाने वाले अन्य सैन्यकर्मियों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हौसला दिया। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक सिर्फ चार शवों की ही पहचान की गई है। बाकी 9 सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
सीडीएस रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों पार्थिव शरीर को पालम एयरपोर्ट में सबसे पहले उनके परिजनों श्रद्धांजिल अर्पित की। हादसे का शिकार हुए अन्य सैन्य अधिकारियों के परिजनों ने भी यहां उन्हें श्रद्धांजलि अपर्ति की।
सीडीएस बिपिन रावत को आम लोग कल दिल्ली स्थित उनके आवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकते हैं। वहीं, सैन्य कर्मियों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद, पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होने वाले लोगों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक गुरसेवक सिंह, लांस नायक बीएस तेजा, नायक जितेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, हवालदार सतपाल राज, विंग ग्रुप कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जूनियर वारंट आफिसर राणा प्रताप दास और प्रदीप ए शामिल हैं।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
India News (इंडिया न्यूज),Saudi Arabia:दुनिया भर में 1.8 बिलियन से ज़्यादा मुसलमान रहते हैं। जो…
India News (इंडिया न्यूज),Baba Venga dangerous prediction:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत…
India News MP (इंडिया न्यूज़),MP Protest: कोरोना काल के बाद 1 बार फिर भोपाल में…
India News (इंडिया न्यूज),Prime Minister Justin Trudeau:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर…
मिल गई पुरुषो की कमज़ोरी दूर करने वाली देसी चीज़, बिना घबराए ऐसे करे इस्तेमाल
India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने…