इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CDS Rawat Death Update देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत को आम लोग भी आज दिल्ली स्थित उनके आवास पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक श्रद्धांजलि दे सकेंगे। वहीं, सैन्य कर्मियों के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
इसके बाद, पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य सैन्य कर्मियों का निधन हो गया था। कल रात करीब आठ बजे के बाद सभी के शवों को वायु सेना के विमान से तमिलनाड से दिल्ली लाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कल देर शाम सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पालम एयरबेस पर सीडीएस जनरल रावत और हादसे में जान गंवाने वाले अन्य सैन्यकर्मियों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हौसला दिया।
सीडीएस रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों पार्थिव शरीर को पालम एयरपोर्ट में सबसे पहले उनके परिजनों श्रद्धांजिल अर्पित की। हादसे का शिकार हुए अन्य सैन्य अधिकारियों के परिजनों ने भी यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, 9 सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सीडीएस जनरल रावत के हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होने वाले लोगों में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा सैन्य अधिकारियों में लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक गुरसेवक सिंह, लांस नायक बीएस तेजा, नायक जितेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, हवालदार सतपाल राज, विंग ग्रुप कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जूनियर वारंट आफिसर राणा प्रताप दास और प्रदीप ए शामिल हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…