कुछ दिनों पहले भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के तलाक की खबरें जमकर वायरल हुईं फैंस को बहुत बुरा लगा कि दोनों शादी के सालों बाद एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं, लेकिन हाल ही में पता चला कि सानिया और शोएब तलाक नहीं ले रहे हैं, बल्कि दोनों अपने नए शो ‘द मलिक मिर्जा शो’  के लिए सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट किया था। ये पहली बार नहीं है, जब सेलिब्रिटी ने पर्सनल लाइफ का सहारा लेकर इस तरह का पब्लिसिटी स्टंट किया हो, जिससे फैंस को कन्फ्यूज होना पड़ा इससे पहले भी कई सेलिब्रिटी ऐसा कर चुके हैं, जिसमें मलाइका अरोड़ा से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक शामिल हैं।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान कुछ सालों पहले अलग हो चुके हैं तलाक के बाद मलाइका और अरबाज ने एक ब्रैंड एडोर्समेंट के लिए काम किया था, जिसके बाद फैन सोचने लगे कि दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं, लेकिन ये बात बाद में एक अफवाह साबित हुई।

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत फोटो शेयर की थी, जिसमें वह शरमाते हुए नजर आईं लेकिन उनके लिखे कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया मलाइका ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं हां कह दिया’ इस पोस्ट से मलाइका के फैंस को लगा कि उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ शादी करने के लिए हा करी गई है, लेकिन कुछ समय बाद मलाइका ने खुद खुलासा कि वह एक शो करने जा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने ‘हां’ कहा है।

सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं देखते ही देखते ये तस्वीर वायरल हो गई और फैंस को लगने लगा कि उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड जहीर खान के साथ सगाई कर ली है लेकिन ये खबर भी महज अफवाह साबित हुई क्योंकि सोनाक्षी ने किसी ब्रैंड को एंडोर्स करने के लिए रिंग पहनकर फोटो पोस्ट की थी।