(इंडिया न्यूज़): नकली आधार कार्ड के चलते बढ़ रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपना रुख सख्त करते हुए एडवाइजरी जारी की है। यूआईडीएआई ने खत लिखकर ने सभी विभागों से कहा है कि वह इसे स्वीकार करने से पहले इसकी सत्यता को हर हाल में परख लें।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा कि आधार कार्ड जीवन के तकरीबन हर मामले में इस्तेमाल होना वाला अब बेहद जरूरी दस्तावेज बन गया है।
इसलिए भौतिक अथवा इलेक्ट्रॉनिक रूप से 12 अंकों वाले इस यूनिक पहचान नम्बर को स्वीकार करने से पहले इसकी वैधता का पूरी तरह परीक्षण कर लिया जाना आवश्यक है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने सभी विभागों को एक परिपत्र जारी करके आगाह किया कि किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड को स्वीकार करने से पहले उसका सत्यापन करना जरूरी है। जो आसान और व्यावहारिक है।
यूआईडीएआई ने कहा कि व्यक्ति की सहमति के साथ उसके आधार कार्ड के किसी भी प्रारूप जैसे – ई आधार,आधार पीवीसी कार्ड और एम आधार की जांच की जा सकती है। मंत्रालय ने कहा कि सत्यापन की प्रक्रिया अपनाने से आधार कार्ड के दुरुप्रयोग और फर्जीवाड़े को रोका जा सकता है।
एडवाइजरी में कहा है कि आधार कार्ड के जांच के बाद अगर इसे नकली पाया जाता है तो इसके धारक के खिलाफ आपराधिक कानून प्रक्रिया के तहत आधार अधिनियम की धारा 35 में दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
किसी भी आधार कार्ड को एम आधार ऐप या आधार क्यूआर कोड स्कैनर का उपयोग करके इसके सभी रूपों जैसे- आधार कार्ड,ई-आधार,आधार पीवीसी कार्ड और एम-आधार पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करके सत्यापित किया जा सकता है।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…