India News (इंडिया न्यूज), MP Salary Hike : मोदी सरकार ने सांसदों को बड़ी खुशी दे दी है। केंद्र सरकार की तरफ से सांसदों के वेतन और भत्‍ते में जबरदस्‍त इजाफा क‍िया गया है। सांसदों के वेतन में 24% की बढ़ोत्‍तरी की गई है, जबकि उनकी पेंशन भी इजाफा क‍िया गया है। इसके अलावा पूर्व संसद सदस्यों के वेतन, दैनिक भत्ते, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन में भी बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। यह अधिसूचना संसदीय कार्य मंत्रालय ने 21 मार्च 2025 को जारी की, जो 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगी।

नई दरें कुछ इस प्रकार होंगी-

बता दें कि पहले सांसदों को हर महीने 1,00,000 रुपये वेतन मिलता था, जिसे अब बढ़ाकर 1,24,000 रुपये कर द‍िया गया है।
वहीं सांसदों को दैनिक भत्ता 2,000 रुपये रोज मिला करता था. अब इसे बढ़ाकर 2,500 रुपये रोजाना कर द‍िया गया है।
पूर्व सांसदों को पहले पेंशन 25,000 प्रति महीने मिला करती थी, अब इसे बढ़ाकर 31,000 प्रति महीना कर द‍िया गया है।
इसके अलावा एक जो बदलाव हुआ है वो पांच वर्ष से अधिक सेवा के प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 मिलती थी, अब प्रति माह 2,500 प्रति माह मिलेगा।

किस आधार पर बढ़ाई गई दरें

जानकारी के लिए बता दें कि सांसदों के वेतन-भत्‍ते और पेंशन में बढ़ोत्‍तरी ठीक उसी तरह है, जैसे कर्मचार‍ियों के वेतन में बढ़ोत्‍तरी की जाती है। केंद्र सरकार संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 की धारा 3 की उप-धारा (2) के तहत यह बढ़ोत्‍तरी करने का अध‍िकार रखती है। वेतन में बढ़ोत्‍तरी महंगाई को आधार बनाकर की जाती है।

इस दिन से मिलेगा नया वेतन

सांसदों का नया वेतन 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा। अब इसके अनुसार सांसदों और पूर्व संसद सदस्‍यों को अप्रैल 2023 से बढ़ा हुआ वेतन, दैनिक भत्ता, पेंशन और अतिरिक्त पेंशन मिलेगा। यानी उन्‍हें दो का एर‍ियर भी द‍िया जाएगा. एक्‍सपर्ट का मानना है क‍ि महंगाई को देखते हुए यह जरूरी था। क्‍योंक‍ि सांसदों के कई खर्चे होते हैं. उन्‍हें फील्‍ड में भी रहना होता है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहद बड़ी खबर DA में हुई बढ़ोतरी, अब जेब होगी भारी कर लीजिये अच्छे दिनों की तैयारी!

सीमा पर चीन-पाकिस्तान की निकलेगी हवा, भारत ने तीनों सेनाओं को दिया ‘अमृत’ , जाने क्या है पूरा मामला?