Central Government Serious About Omicron पीएम मोदी की कल वरिष्ठ अधिकारियों के संग महत्वपूर्ण बैठक
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Omicron covid variant: देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में पैर पसार लिए हैं। वहीं भारत में भी (india omicron cases) नित नए केस मिलने से केंद्र सरकार भी इस पर नजर बनाए हुए है। (omicron cases today in india) देश में इस समय (omicron live) 220 लोग नए वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं। सबसे अधिक केस महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की माने तो महाराष्ट्र में 65 मरीज मिल चुके हैं वहीं दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के मरीज 54 तक पहुंच गए हैं। इसी प्रकार देश भर में कोरोना के नए स्वरूप के केस मिलते ही जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पीएम मोदी कल बैठक करने जा रहे हैं।
अधिकारियों संग पीएम की बैठक omicron variant india cases
Omicron india live :देश में लगातार बढ़ते जा रहे ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर केंद्र सरकार भी गंभीर हो गई है। ओमिक्रॉन (omicron corona variant)की स्थिति और इससे निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि वीरवार को वरिष्ठ अधिकारियों के संग बैठक करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर नया वायरस से निजात पाने और स्वास्थ्य क्षेत्र की व्यवस्था और आपूर्ति पर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राालय ने राज्यों को किया अलर्ट omicron corona variant news
Omicron variant india cases: केंद्र सरकार ने (omicron corona variant) ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमितों की संख्या (omicron india live) को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्क कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिख सचेत किया है कि देश (omicron cases in india) में डेल्टा के अलावा ओमिक्रॉन कई राज्यों में पहुंच गया है। इसे काबू करने के लिए सख्ती से राज्य व केंद्रशासित प्रदेशों को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सभी राज्यों को टेस्ट, ट्रैक व सर्विलांस ,कंटेनमेंट जोन और नाइट कर्फ्यू जैसे सख्त फैसले लेने की छूूट दी गई है।
Read More: Rafale Deal Delayed भारत ने ऑफसेट में देरी के लिए दसॉल्ट पर लगाया जुर्माना
Read More: Majithia is Dodging Punjab Police in Drugs Case अकाली नेता बिक्रम मजीठिया
Connect With Us : Twitter Facebook