होम / Central Government:आईपीएस बसंत रथ तत्काल प्रभाव से समय से पहले हुए सेवानिवृत्त, कदाचार और दुर्व्यवहार का लगा था आरोप

Central Government:आईपीएस बसंत रथ तत्काल प्रभाव से समय से पहले हुए सेवानिवृत्त, कदाचार और दुर्व्यवहार का लगा था आरोप

Shubham Pathak • LAST UPDATED : August 10, 2023, 3:27 am IST

India News,(इंडिया न्यूज),Central Goverment: वरिष्ठ आईपीएस बसंत रथ को केंद्र सरकार (Central Government) ने बार-बार घोर कदाचार और दुर्व्यवहार के आरोप में समय से पहले सेवानिवृत्त कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, गृहमंत्रालय ने इस विषय पर एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि, राष्ट्रपति ने जनहित में बसंत रथ को तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त किया है। बता दें कि, बसंत रथ वर्ष 2000 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने उन्हें कदाचार और खराब आचरण के मामले में निलंबित किया था।

सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा का बढ़ा कार्यकाल

जहां एक तरफ वरिष्ठ आईपीएस बसंत रथ तो समय से पहले सेवानिवृत्त कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा का कार्यकाल 31 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कोल इंडिया ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि, कोयला मंत्रालय के निदेशक ने मिश्रा के कार्यकाल को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जनवरी, 2025 तक बढ़ाने के लिए कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी से अवगत करा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, एसईसीएल के प्रमुख के रूप में प्रेम सागर मिश्रा का कार्यकाल 19 अगस्त, 2023 को पूरा हो रहा था। जिसके बाद अब प्रेम सागर का कार्यकाल 31 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT