प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर: (Central Teams Raids) केंद्र सरकार की फर्टिलाइजर विभाग की टीमें आज हरियाणा के यमुनानगर स्थित फैक्ट्रियों पर छापे मारे, जिससे यहां के प्लाइवुड व्यापारियों में हड़कंप मचा है। अलग-अलग टीमों ने यहां पर रेड की और जोडियो में नीलगिरी प्लाइवुड पर भी छापामारी के लिए केंद्र की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि सुबह छह टीमों ने अलग-अलग जगह जोडियो, इंडस्ट्री एरिया और पांसरा में रेड की। वहीं टीम के एक अधिकारी ने बताया कि तीन साल का यूरिया का रिकार्ड मांगा जा रहा है।
विरोध में श्रमिक सड़कों पर आ गए और लकड़ी आदि डालकर पूरा रोड बंद कर दिया है। अन्य प्लाइवुड व्यापारियों ने विरोध में अपनी इकाइयां बंद कर दी। उनका कहना है कि पहले ही व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में जीएसटी की रेड से कारोबार पर असर पड़ रहा है। व्यापारियों का काम बंद हो रहा है। कारोबार करना मुश्किल हो गया है।
फैक्ट्री मैनेजर अनिल ठाकुर ने कहा, मालिकों ने फैक्ट्रियां बंद कर दी है। उनके रोजगार पर संकट आ गया है। पुराने बिल टीम मांग रही है। कहां से पुराने बिल दें। वीरवार से ही मिनिस्ट्री आफ फर्टिलाइजर की टीमों के प्लाइवुड फैक्ट्रियों पर रेड की सूचना मिल गई थी, क्योंकि पुलिस सुरक्षा के लिए पहले ही प्रशासन को पत्र भेज दिया था। यह सुरक्षा इसलिए भी मांगी गई थी, क्योंकि 25 अप्रैल को करेहडा खुर्द में रेड के दौरान जीएसटी की टीम पर हमला हो चुका है।
यमुनानगर में प्लाइवुड इंडस्ट्री में सब्सिडी वाले कृषि यूरिया का अवैध रूप स प्रयोग किया जाता है, क्योंकि टेक्निकल यूरिया काफी महंगा पड़ता है। सब्सिडी वाला यूरिया करीब 300 रुपए में पड़ता है। जबकि टेक्निकल यूरिया 4600 रुपए प्रति बैग पड़ता है। इसमें ही प्लाइवुड फैक्ट्री संचालक हेराफेरी करते हैं। यह टेक्निकल यूरिया का फर्जी बिल तैयार कराते हैं। इसमें खाद विक्रेता की भी मिलीभगत होती है।
केंद्रीच टीम इस बात की जांच करेगी कि कारोबारी जो बिल उन्हें दिखा रहे हैं क्या वे सही हैं। यह टीमें टेक्निकल बिल इश्यू करने वाली फर्म तक भी जाएगी। बता दें यहां प्लाइवुड की छोटी-बड़ी 1200 फैक्ट्रियां हैं। अधिकतर में कृषि योग्य खाद का प्रयोग होता है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : चुनौतियों की जगह संभावनाएं और समस्याओं का समाधन पेश कर रहा भारत
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…