India News (इंडिया न्यूज), Anant Sharma\ CG Congress Candidate: चुनाव तारीख़ों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पारा उफान पर है। बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर खूब सियासी तीर छोड़ रही है। भाजपा अपने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक सूची जारी नहीं की है। हालाँकि आज दिल्ली में हो रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी 90 सीटों पर नाम फ़ाइनल हो जाएगा। टिकट को लेकर फिर हो रही सियासत पर देखिए खास रिपोर्ट

  • भाजपा अपने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी
  • चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की कई दौर की बैठक

इस वजह से नहीं आई लिस्ट

कांग्रेस में टिकटों को लेकर प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की कई दौर की बैठक हो चुकी है। इसमें नाम लगभग फ़ाइनल कर लिया गया है। एआईसीसी मुख्यालय में हो रही बैठक में इस पर मुहर लगेगी। दरअसल पितृ पक्ष के कारण कांग्रेस सूची जारी नहीं कर रही है। लेकिन यह माना जा रहा है कि, नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस सूची जारी करेगी। कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी इस पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देंगे। कांग्रेस में टिकट देने का सिस्टम है। किसे टिकट मिलेगी यह फैसला करने का अधिकार चुनाव समिति को है।

बीजेपी ने बोला हमला

इधर कांग्रेस द्वारा नवरात्र के पहले दिन सूची जारी किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने ‘पाप’ की एंट्री कराते हुए निशाना साधा है। गुप्ता ने कहा है कि कांग्रेसियों ने इतना पाप किया, इन्हें नवरात्रि में मां दुर्गा भी माफ नहीं करने वाली हैं। अब नवरात्रि में भी ये अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे। इन्हें नवरात्रि में लाभ नहीं, बल्कि श्राप मिलेगा। कांग्रेस भी जल्द उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। लेकिन उससे पहले इसे लेकर प्रदेश में खूब सियासत हो रही है। अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद अगर विरोध हुआ तो पार्टी उससे कैसे निपटेगी।

Also Read: