India News (इंडिया न्यूज़), Chandrababu Naidu: तेलगू देशम पार्टी (TDP) के महासचिव नारा लोकेश ने बुधवार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर जेल में बंद आंधप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता चंद्रबाबू नायडू के जीवन में खतरे को लेकर चिंता व्यक्त की। चंद्रबाबू नायडू कौशल विकास कथित घोटले के मामले में 11 सितबंर से आंध्रुप्रदेश की राजमुंदरी सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं, पूर्व सीएम की 19 अक्टूबर तक न्यायिक हिरास बड़ा दी गई है।
गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर टीडीपी महासचिव नारा लोकेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्विट कर प्रदेश की सत्ताधरी पार्टी वाईएसआरसीपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “माननीय केंद्रीय गृह मंत्री जी से मुलाकात हुई और उन्हें आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा राज्य मशीनरी के घोर दुरुपयोग, माननीय के खिलाफ शासन के प्रतिशोध से अवगत कराया। और जिस भयावह स्थिति में उसे जेल में बंद किया गया है, वहां उसकी जान को खतरा है।”
<
राष्ट्रपति से भी की थी मुलाकात
नारा लोकेश की गृहमंत्री से ये मुलाकात वक्त हुई जब आंध्रप्रदेश सीआईडी ने पूर्व सीएम नायडू से अमरावती रिंग रोड घोटाले के मामले में पूछताछ की थी। इसके अलावा टीडीपी महाचिव नारा लोकेश ने इस मामले को लेकर देश कीराष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के सामने रखते हुए अपने पिता के लिए चिंता व्यक्त की।
यह भी पढ़ेंः-
Bihar Train Accident: बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा, 4 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी