होम / Chandrayaan-3: अमूल ने खास तरह से दी चंद्रयान-3 की सफलता पर बधाई, लिखा- फॉर लंच एंड डिनर

Chandrayaan-3: अमूल ने खास तरह से दी चंद्रयान-3 की सफलता पर बधाई, लिखा- फॉर लंच एंड डिनर

Mudit Goswami • LAST UPDATED : August 24, 2023, 7:51 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Chandrayaan-3: भारत ने बुधवार को चंद्रमा की सतह पर पहुंच कर इतिहास रच दिया। इसरो का लैंडर मॉड्यूल ने कल 6 बजे के करीब चंद्रमा के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग की। इसके बाद भारत के लोग गर्व से झूमने लगे। देश की इस अचिवमेंट को आज इंटरनेशनल मीडिया ने भी अपने फ्रिंट पेज में जगहा दी। इसी क्रम में अमूल ग्रुप ने एक खास फोटो शेयर किया है। इस फोटो में अमूल मे एक खास अंदाज में बधाई दी है।

बता दें कि ये फोटो इतनी शानदार है कि लोगों ने सोशल मीडिया में इसे देख कर खुब कमेंट किए। इस फोटो में अमूल द्वारा कैप्शन में लिखा गया है, “मून मीठा करो।’ अमूल ने आगे लिखा, “फॉर लंच एंड डिनर। इसके साथ ही तस्वीर में अमूल वाली लड़की झंडा लिए खड़ी है और चांद पर चंद्रयान-3 लैंड करता नजर आ रहा है।”

अमूल की बधाई पर यूजर्स ने किए ये कमेंट्स

ट्विटर पर वायरल हुए इस फोटो को लेकर यूजर्स ने प्रतिक्रिएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बहुत ही शानदार। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बधाई देने के लिए काफी बेहतरीन तरीका है। इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख 27 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं और काफी बार इसे रिट्वीट भी किया गया है।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT