India News (इंडिया न्यूज़), Chandrayaan-3: भारत 14 जुलाई को चंद्रयान- 3 को लॉन्च करने जा रहा है। भारत अगर इस लॉचिंग के बाद चांद पर अपने लैंडर को उतारने में सफलता प्राप्त करता है तो ये मिसन एतिहासिक साबित होगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग की डेट 13 जुलाई को फिक्स की थी, लेकिन सभी जांच के बाद इसको बदलकर 14 जूलाई कर दिया गया। मालूम हो कि इस दिन ये लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा से 2 बजकर 35 मिनट में की जाएगी।
टेलीकॉम वनभाग ने खुदाई पर लगाई रोक
तमिलनाडु के टेलीकॉम वनभाग ने इस लॉन्च को देखते हुए क्षेत्र में कहीं भी और किसी भी तरह की खुदाई पर प्रतिबंध लगा दिया। दरअसल चंद्रयान-3 जब लॉन्च हो तो टेलीकॉम विभाग चाहता है कि लॉन्चिंग के दौरान कम्युनिकेशन से संबंधित किसी भी तरह की अचानक समस्या पैदा ना हो जाए। इसके बचाव के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
कम्युनिकेशन लाइन को रखना है साफ
बता दें कि चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के लिए कम्युनिकेशन लाइन को साफ रखने की जिम्मेदार बीएसएनएल की है। बीएसएनएल इसरो स्पेस सेंटर की सभी अहम कम्युनिकेश लिंक्स को जोड़े रखना चाहता है। बीएसएनएल की ओर से कहा गया है कि रॉकेट के सफल लॉन्च के लिए यह जरूरी है कि बीएसएनएल ऑप्टिकल फाइबर केबल को कोई नुकसान नहीं हो। अगर सड़क की खुदाई हो तो इसे नुकसान पहुंचने की संभावना बड़ जाती है। इसलिए इसे देखते हुए 9 जुलाई से 14 जुलाई तक सड़क में खुदाई पर रोक लगाई गई है।
इन सड़कों से निकलती है कम्युनिकेशन लाइन
दरअसल तमिलनाडू के श्रीहरिकोटा से होने वाली इस लॉन्चिंग के लिए बीएसएनएल क कम्युनिकेशन लाइन कई अहम सड़कों के नीचे से होकर जा रही है। जिसमे (NH-5 चेन्नई-पेरंबूर-गुमिडिपुंडी), (NH-205 चेन्नई-तिरुवल्लूर0,(NH- 56 पेरंबूर-पोन्नेरी) और (NH- 50 तिरुवल्लू-उथोकोटई) शामिल हैं, जहां पर कम्युनिकेशन लाइन सड़क के नीचे से जा रही है।
ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 को लेकर इसरो ने दिया बड़ा अपडेट, अब 13 नहीं इस तारीख होगी लॉन्चिंग