India News (इंडिया न्यूज),Aaj ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में पिछले 2-3 दिनों से शीतलहर का असर कम देखने को मिल रहा है। दिन में तेज धूप निकल रही है। हालांकि, सुबह के समय हल्का कोहरा भी छा रहा है। लेकिन दिन में मौसम सामान्य है। मौसम विभाग के मुताबिक 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है। 28 जनवरी से एक बार फिर तेज गर्मी परेशान कर सकती है। 28 और 29 जनवरी को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री रह सकता है।

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

उधर, यूपी के कुछ इलाकों में शीतलहर जारी है। सोमवार को लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, महाकुंभ नगर, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बरेली समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की जाएगी।

राजस्थान के कई इलाकों में ठंड जारी

राजस्थान के कई स्थानों पर ठंड जारी है और पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर पारा तीन से चार डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में सीकर में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री, चूरू में 3.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री, पिलानी में पांच डिग्री, चित्तौड़गढ़ और अलवर में 5.1 डिग्री, डबोक में 5.7 डिग्री, वनस्थली और बीकानेर में 6.2 डिग्री, कोटा में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क और सामान्य रहने का अनुमान जताया है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले तीन दिन तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।

OYO में रूम बुक करके कपल्स करते थे ‘वो वाला’ काम, जब दरवाजा खुला तो STF का ठनका माथा, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग

बंगाल में कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिम बंगाल में अगले 7 दिनों तक धूप खिली रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने बताया कि बंगाल में अगले 7 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, 28 जनवरी को दार्जिलिंग और एक अन्य जगह हल्की बारिश की संभावना है। 27 जनवरी से 28 जनवरी की सुबह तक दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी उत्तर दिनाजपुर में कोहरा छाए रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

रेप पीड़िता ने आरोपी के साथ कोर्ट परिसर में किया ऐसा काम, देखते रह गए जज और वकील, पुलिस को लगा सदमा