India News (इंडिया न्यूज), Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा रविवार (7 जुलाई) को स्थगित रहेगी। क्योंकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 7-8 जुलाई के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने शनिवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया। साथ ही मंदिरों की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों से आगे न बढ़ने और जहां हैं वहीं रहने का आग्रह किया।
विनय शंकर पांडे ने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वे मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान और विभिन्न मार्गों पर भूस्खलन के मद्देनजर ऋषिकेश से आगे न जाएं। तीर्थयात्रियों को मौसम साफ होने पर ही आगे बढ़ने की सलाह दी गई है। आईएमडी ने शनिवार को उत्तराखंड के सभी जिलों में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर के नागरिक भी बारिश की वजह से परेशान है। अधिकारियों ने शनिवार (6 जुलाई) को बताया कि जम्मू के कई हिस्सों में रातभर हुई भारी बारिश की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला डूब गई और तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान रोजी कौसर (30) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कौसर का शव शुक्रवार रात पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल के गुरसाई इलाके में केरी कांगड़ा में एक नाले से बरामद किया गया।
India News (इंडिया न्यूज)UP News: असम में कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे…
Pushpa 2 Box Office Collection Day 14: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को रिलीज…
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रविवार, एकादशी, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी…
MP Kartikeya Sharma: इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ राणा यशवंत ने अपने शो ‘बातों…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में इस बार 40 करोड़ लोगों के…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: एक महिला ने पुलिस में अपने पति की गुमशुदगी की…