India News (इंडिया न्यूज), Chaudhary Charan Singh Death Anniversarym: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की आज पुण्यतिथि है। चरण सिंह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक पीएम रहे। उनसे जुड़ी एक मशहूर घटना है, जब एक थाने में पुलिसकर्मियों ने उनसे 35 रुपये की रिश्वत मांगी थी और फिर पूरा थाना सस्पेंड हो गया था।
दरअसल यह घटना साल 1979 की है। यूपी के इटावा जिले के ऊसराहार थाने में एक किसान पहुंचा और पुलिसकर्मियों से कहा कि वह मेरठ से अपने रिश्तेदार से बैल खरीदने आया है। इस दौरान रास्ते में उसकी जेब कट गई और पैसे चोरी हो गए। इसकी शिकायत दर्ज कराएं। इस पर पुलिसकर्मी किसान से बेतुके सवाल पूछने लगे और बाद में एक सिपाही ने शिकायत लिखने से मना कर दिया। सिपाही के मना करने पर किसान निराश हो गया। इसी बीच एक सिपाही ने कहा कि अगर कुछ रिश्वत दे दी जाए तो काम हो सकता है
इस मामले के बाद किसान रिश्वत देने को तैयार हो गया और 100 रुपये की रिश्वत पर मोलभाव करने के बाद 35 रुपये में मामला तय हो गया। इसके बाद मुंशी ने उसकी शिकायत लिख ली। क्लर्क ने किसान से पूछा कि वह हस्ताक्षर करेगा या अंगूठा लगाएगा। इस पर किसान ने जेब से स्टांप और पेन निकाला और कागज पर स्टांप लगा दिया। स्टांप की छाप पढ़कर क्लर्क दंग रह गया। कागज पर लगी स्टांप ‘भारत सरकार के प्रधानमंत्री’ की थी। इसके बाद पूरे थाने में हंगामा मच गया कि देश के प्रधानमंत्री चरण सिंह किसान बनकर अपनी शिकायत लिखवाने आए थे और पुलिसकर्मियों ने उनसे रिश्वत मांगी। इस घटना के बाद पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया गया।
मुंबई में डिनर डेट के दौरान Anushka-Virat ने इस तरह दिए फैंस को पोज, देखें तस्वीरें -Indianews
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…