• 3 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द
  • 2 परीक्षा केंद्र शिफ्ट
  • 3 सुपरवाईजर ड्यूटी से रिलीव

इंडिया न्यूज, भिवानी।
Cheating In Exam : प्रदेशभर में चल रही हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा के लिए 1133 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2,61,657 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए तथा नकल के आज 165 मामले दर्ज किए गए।

ड्यूटी से कौताही बरतने पर प्रदेशभर में 03 सुपरवाईजर ड्यूटी से रिलीव, 03 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द एवं 02 परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट किया गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डा.) जगबीर सिंह के उडनदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के लोहारू उपमण्डल के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल के 02 मामले पकड़े। Cheating In Exam

उन्होंने बताया कि मढ़ौली कलां के दोनों परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान अनियमितताए पाए जाने पर केन्द्र की बारहवीं कक्षा की आज हिन्दी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है।

परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. मढ़ौली कलां-1 (बी-1) व रा.व.मा.वि. मढ़ौली कलां-2 (बी-2) को 31 मार्च, 2022 की परीक्षा के बाद आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों को बहल में शिफ्ट कर दिया गया है। Cheating In Exam

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को सख्ती से निपटा जाएगा और शुन्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर किसी विषय की परीक्षा नकल के चलते रद्द की जाती है तो रद्द हुए विषय की परीक्षा पुरानी पद्धति अपनाते हुए आयोजित करवाई जाएगी अर्थात परीक्षा पूर्णतया: विषयपरक (सब्जेक्टिव) होगी।

उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष श्री वी.पी.यादव के उडनदस्ते द्वारा जिला नुंह में तावडू के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां नकल के 16 मामले पकड़े। उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. के उड?दस्ते द्वारा उपमण्डल-नरवाना के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही थी।

प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त सचिव के उडनदस्ते द्वारा उपमण्डल महम के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहाँ परीक्षा शान्तिपूर्वक चल रही थी। इसके पश्चात उडनदस्ते द्वारा जिला जीन्द में जुलाना के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 17 मामले दर्ज किए गए। Cheating In Exam

इसके बाद उन द्वारा जिला-जीन्द में जुलाना के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिसमें परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. जुलाना-3 (बी-1) में तैनात सुपरवाईजर श्री रामेश्वर दत्त पाण्डे, प्रवक्ता कम्प्यूटर सार्इंस, रा.क.व.मा.वि. जुलाना-1 (बी-1) में तैनात सुपरवाईजर श्रीमती सुषमा, प्रवक्ता भौतिकी, व श्रीमती मंजु, प्रवक्ता इतिहास को ड्यूटी में कोताही बरतने पर तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रा.क.व.मा.वि. जुलाना-2 (बी-2) परीक्षा केन्द्र की आज की परीक्षा रद्द की गई है। Cheating In Exam

Read More :  Hockey Championship : रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड ने जीता खिताब

Read Also :  IPL : आईपीएल में उभरे खिलाड़ियों को एनसीए में पेशेवर ट्रेनिंग दिए जाने की जरूरत : राजकुमार शर्मा

Also Read : 12th Paper Leak : यूपी बोर्ड 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, डीआइओएस को किया निलंबित

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube