India News (इंडिया न्यूज),Cheating Wife: यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पंडित की पत्नी, पति को धोका दे दिया। जिस महिला को उसने 14 साल पहले कुंवारी और हिंदू समझकर शादी की थी, वो दूसरे धर्म की निकली। इस बात का खुलासा अलमारी में रखे पत्नी के कागजात से हुआ। इस कृत्य में उसकी पत्नी का परिवार उसका पूरा साथ दे रहा था। महिला की हकीकत सभी जानते थे, लेकिन पंडित को अंधेरे में रखा। पंडित को उसकी पत्नी ने ही नहीं, बल्कि उसकी साली और ससुर ने भी धोखा दिया। साली ने भी अपने साले को अंधेरे में रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Shani Dev करेंगे कुंभ राशि में वक्री, इन राशियों को मिलेगा 5 महिने तक धन लाभ – IndiaNews
पंडित के साथ उसकी बीवी ने दिया धोखा
दरअसल, ये पंडित इलाहाबाद विश्वविद्यालय का एसोसिएट प्रोफेसर है। अब पंडित यानी प्रोफेसर ने थाने पहुंचकर अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक एसोसिएट प्रोफेसर ने शादी के 14 साल बाद अपनी पत्नी पर धोखा देने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी ने उनसे पहले भी शादी की थी। शादी के बाद उसने घर में इतना हंगामा किया कि उन्हें अपनी मां के साथ अलग रहने पर मजबूर होना पड़ा। परेशान शिक्षक ने सिविल लाइंस थाने में पत्नी, साली और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइंस में रहने वाले एसोसिएट प्रोफेसर ने एफआईआर दर्ज कराई है कि 2011 में उनकी शादी असम की एक लड़की से हुई थी। आरोप है कि 13 मई 2024 को बेडरूम में दस्तावेज मिले, जिनसे पता चला कि उनकी पत्नी ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और पहले दिल्ली में एक मुस्लिम युवक से शादी कर चुकी है।
पंडित की बीवी निकली मुस्लिम
आरोप है कि पत्नी की बहन और पिता ने साजिश कर उसकी दूसरी शादी एसोसिएट प्रोफेसर से करा दी। वैवाहिक जीवन में विवाद बढ़ा तो ससुराल वालों ने दहेज हत्या में फंसाने की धमकी दी। ईटानगर में तैनाती के दौरान किचन में गुटखा का पैकेट मिला। इसका विरोध करने पर पत्नी ने कलाई की नस काट ली। विवाद बढ़ा तो पत्नी ने वीडियो वायरल कर आत्महत्या करने की धमकी दी। बदनाम करने की धमकी दी।