India News (इंडिया न्यूज), Chennai Air Show: भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एयर शो की वजह से चेन्नई में लाखों लोग फंस गए। दरअसल, एयर शो देखने गए तीन लोगों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनमें से कम से कम एक को हीट स्ट्रोक हुआ था। वहीं, 230 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, तीन मृतकों की पहचान पेरुंगलथुर के श्रीनिवासन (48), तिरुवोटियूर के कार्तिकेयन (34) और कोरुकुपेट के जॉन (56) के रूप में हुई है।
बता दें कि, यातायात अधिकारियों के खराब समन्वय के कारण शहर के कई हिस्सों में ऐसी ही घटनाएं देखने को मिलीं, क्योंकि मरीना बीच पर एकत्रित हुई भारी भीड़ को कार्यक्रम के बाद तितर-बितर होने में काफी दिक्कत हुई। एयर शो देखने के लिए लोग सुबह 11 बजे से पहले ही मरीना बीच पर जमा हो गए थे। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए कई लोग छाते का सहारा लेते नजर आए। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह पाने के उद्देश्य से आयोजित इस एयर शो में करीब 16 लाख लोग शामिल हुए। यह सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर 1 बजे तक चला। हालांकि, चिलचिलाती धूप में एक अच्छी जगह पाने के लिए हजारों लोग सुबह 8 बजे ही जमा हो गए थे।
इस कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कई बुजुर्ग गर्मी के कारण बेहोश हो गए। वहीं भीड़ की परेशानी को और बढ़ाते हुए, आस-पास के पानी के विक्रेताओं को हटा दिया गया। जिससे उपस्थित लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाया। जैसे ही शो खत्म हुआ, भारी भीड़ ने एक साथ कामराजर सलाई की ओर जाने की कोशिश की, जिससे यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। वहीं धूप और भीड़ से थके हुए कई लोगों की मदद करने के लिए आसपास के लोग आए और जरूरतमंदों को पीने का पानी दिया। वहीं, मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई, लोग घर लौटने के लिए वैकल्पिक रास्ते तलाश रहे थे।
देश के सबसे खूंखार कमांडो में कौन शामिल, जानिए कैसे होती है ट्रेनिंग और क्या है भर्ती प्रक्रिया?
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…