इंडिया न्यूज, चेन्नई।
Chennai Rains Update चेन्नई में शनिवार से बारिश जारी है, जिससे लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली। मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, यही कारण है कि यहां 11 नवंबर तक भारी बारिश के आसार हो सकती है। बारिश के खतरे को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने चेन्नई में रेड अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार चेन्नई में शनिवार से जारी बारिश रविवार को भी होती रही। उधर राज्य में बारिश के भारी खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। फिलहाल तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

चेन्नई में 260 घरों को भारी नुकसान (Chennai Rains Update)

चेन्नई में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति देखने में आई है जिस कारण करीब 260 घरों को नुकसान हुआ है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए 160 राहत कैंप बनाए हैं। उधर, पुदुचेरी में भी जलभराव पुदुचेरी में भारी बरसात के कारण कई जगहों पर जल भराव की समस्या हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है। यहां पर भी खराब मौसम के सही नहीं होने के कारण स्कूल-कॉलेजों को आज से बंद कर दिया गया है।

Also Read : मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम

Connect With Us : Twitter Facebook