India News (इंडिया न्यूज़), IPL 2024 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार (31 मार्च) को हुए मैच में दिल्ली ने चेन्नई को 20 रन से हरा दिया। जिसका असर पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा। दरअसल, ऋषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 191 रन बनाए थे। परंतु रुतुराज की कप्तानी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में केवल 171 रन ही बना पाई और 20 रन से इस मैच को हार गई। इस मैच में दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं नेतेज गेंदबाज मुकेश कुमार और खलील अहमद ने चेन्नई की बल्लेबाजी लाइन-अप की कमर तोड़ दी।
क्या हुआ दिल्ली और चेन्नई की रैंकिंग में बदलाव?
बता दें कि, दिल्ली के खिलाफ मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गई। उनकी पॉइंट KKR के बराबर यानी 4 अंक हैं। परंतु कम नेट रन-रेट की वजह से चेन्नई दूसरे स्थान पर चली गई। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसके साथ ही दो महत्वपूर्ण पॉइंट्स भी बटोरे हैं। दिल्ली अब पॉइंट्स टेबल में नौवें से सातवें स्थान पर आ गई। चेन्नई सुपर किंग्स के हारने की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स अब टॉप पर आ गई है। जिनके अभी 4 पॉइंट्स हैं और नेट रन-रेट +1.047 है।
DC VS CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को DC ने 20 रनों से हराया, धोनी की तूफानी पारी नहीं आई काम
अन्य टीमें पॉइंट्स टेबल में कहां हैं?
बता दें कि, पॉइंट्स टेबल में कोलकाता और चेन्नई के बाद तीसरा स्थान राजस्थान रॉयल्स है, जिसके पास अभी 4 पॉइंट्स हैं। परंतु, टॉप 2 टीमों से नेट रन-रेट कम यानी +0.800 है। चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस है, जिसके 4 पॉइंट्स हैं। पांचवें स्थान पर 2 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद हैं। छठे स्थान पर दो अंक के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स है। वहीं, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमशः आठवें और नौवें नंबर पर विराजमान हैं। अंक तालिका में सबसे निचे पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है, जो अपने दोनों मैच हार गई है।