chhapra violence update: गत 2 फरवरी को हुई हिंसा में कार्रवाई करते हुए छपरा प्रशासन ने घटना के मुख्य आरोपी विजय यादव की संपत्ति को कुर्क करने का फैसला लिया है। प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा है कि 2 फरवरी को सारण के छपरा में हुई हिंसा के फरार आरोपियों की मुबारकपुर गांव की संपत्ति कुर्क की जा रही है। इसमें मुख्य आरोपी विजय यादव की संपत्ति भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक 6 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

 

मुखिया का पति है विजय यादव

पुलिस इस घटना में जिस आरोपी की मुख्य भूमिका मान रही है वह स्थानीय पंचायत का मुखिया का पति है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी जिसका नाम विजय यादव बताया जा रहा है उनसे अपने कुछ समर्थकों के साथ योजनाबद्ध तरीके से स्थानीय कुछ युवक को बंधक बनाकर लोहे के रॉड, पाइव व अन्य जानलेवा हथियार का इस्तेमाल कर बेरहमी से पिटाई की। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायल युवकों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में युवक की स्थिति नाजुक हो जाने के बाद उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां बताया जा है दो युवक की अबतक मौत हो चुकी है।

 

10 फरवरी तक इंटरनेट बंद

प्रशासन ने घटना वाले इलाके में इंटरनेट पर 10 फरवरी तक पाबंदी लगा दी है, ताकि सोशल मीडिया के जरिए फैल रहे भड़काऊ कंटेट पर बैन लगाया जा सके। बता दें कि पहले यह पाबंदी 8 फरवरी तक थी, लेकिन तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इसे 2 और दिनों तक बढ़ाने का फैसला लिया है।