साल में एक बार आने वाले त्यौहार के लिए महिलाएं सबसे बेस्ट लुक को ही पसंद करती हैं, लहंगा हो या सिंपल सूट, महिलाएं दुपट्टे के लिए ज्यादातर हैवी और यूनिक डिजाइन ही पसंद करती हैं, इसके लिए महिलाएं तरह-तरह की मार्केट को एक्स्प्लोर भी करती हैं और तब जाकर वे अपनी पसंद का डिजाइन चुनती हैं।

अगर आप भी हैवी दुपट्टे कैरी करना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह के दुपट्टे को छठ पूजा के लिए अपने लहंगा या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही दिखाएंगे दुपट्टे के कुछ लेटेस्ट डिजाइन।

प्रिंटेड दुपट्टा

वैसे तो प्रिंटेड दुपट्टा वेट में काफी हल्का होता है, लेकिन देखने में ये काफी खूबसूरत नजर आता है। आप इसे प्लेन कुर्ती स्टाइल सूट-पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं। वैरायटी की बात करें तो आपको मार्केट में जयपुरी से लेकर चेक डिजाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि प्रिंटेड दुपट्टे आपको कम से कम 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में देखने को मिल जाएंगे। आप इसे प्लेन लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

चंदेरी दुपट्टा

देखने में जितना शाइनी नजर आता है चंदेरी दुपट्टा, लेकिन इसका मटेरियल काफी यूनिक होता है। असल में ये एक सिल्क दुपट्टा होता है और आप इसे प्लेन कुर्ती से लेकर फैंसी कुर्ती तक के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। कोशिश करें कि आप इसमें सॉफ्ट कलर ही चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि सॉफ्ट कलर आपके लुक को क्लासी बनाने में मदद करेगा। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप गोल्ड टोन या कुंदन ज्वेलरी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

गोटा-पट्टी डिजाइन दुपट्टा

अगर आप हैवी से हैवी दुपट्टा कैरी करना पसंद करती हैं तो ऐसे गोटा-पट्टी और लटकन वाले दुपट्टे आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। इस तरह का दुपट्टा सिंपल कुर्ती से लेकर हैवी लहंगे तक के साथ बेहद खिलकर नजर आता है। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप हैवी झुमको को चुन सकती हैं। इस तरीके का दुपट्टा आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

Gota Patti Dupatta Govt-Recognised Fabric Designing Course