India News (इंडिया न्यूज़), Chhatishgarh Election 2023: देश के पांच राज्यों, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि (7 नवंबर, 2023) से मतदान शुरु हुआ है। इस वक्त पहले चरण का छत्तीसगढ़ में और मिजोरम से मतदान की शुरु हो गए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

छत्‍तीसगढ़ चुनाव के बड़े चेहरे

छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर पहले चरण पर वोटिंग हो रही है उनमें 5 वीआईपी प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और BJPनेता डॉ। रमन सिंह, राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कवर्धा सीट पर मौजूदा भूपेश बघेल सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर प्रत्याशी हैं। प्रदेश से तीसरा वीआईपी फेस कांग्रेस कमेटी की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के अध्यक्ष दीपक बैज हैं।

कोंडागांव से लता उसेंडी को बीजेपी के सामने मैदान पर उतारा है, जिन्हें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में भी जगह दी गई है। छत्तीसगढ़ की लता उसेंडी से मुकाबले के लिए भूपेश बघेल सरकार में मंत्री मोहन मरकाम को बीजेपी ने कोंडागांव से टिकट दिया है।

पहले चरण में इन सीटों पर होगा मतदान

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर 2 चरण में मतदान किया जाएगा। पहले चरण में 20 और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग होनी है। मालूम हो कि दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। पहले चरण में कबीर धाम जिले की पंडारिया और कवर्धा विधानसभा सीट, डोंगारगढ़, राजनांदगांव की खैरागढ़, राजनांदगांव, खूजी और मोहला-मानपुर, डोंगरागांव, विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी।

कांकेर की तीन सीटों अनतागढ़ , भानुप्रतापपुर और कांकेर में मतदान होना है। इसके अलावा, कोंडागांव की दो केशकल, कोंडागांव, नारायणपुर की नारायणपुर, बस्तर की तीन सीटों बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट , दंतेवाड़ा की दंतेवाड़ा , बीजापुर की बीजापुर और सुकमा जिले की कोंटा सीट पर मंगलवार को मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में चुनाव में वोटिंग का समय

छत्तीसगढ़ और मिजोरम के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किए जाएंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ की अलग-अलग सीटों के लिए मतदान का समय अलग-अलग है। कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रताप पुर, मोहला-मानपुर, कोंडागांव, केशकाल, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नाराणपुर और कोटा सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी।

वहीं, पंडरिया, कवर्धा, डोंगरगढ़, डोंगरगांव,खैरागढ़, राजनांदगांव, बस्तर,खुज्जी, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से शाम को 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

इस तरह चेक करें वोटर लिस्‍ट में नाम

  • मतदाता ऑनलाइन वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
  • आधिकारिक वेबसाइट voters।eci।gov।in/ पर जाएं।
  • यहां Search in Electoral Roll पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज पर आपको अपने वोटर आईडी की जानकारी डालनी होगी।
  • डिटेल्स में नाम, जन्म तिथि, उम्र, लिंग, राज्य और जिला भरना होगा।
  • अब नीचे दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स दर्ज कर सर्च पर क्लिक करें।
  • पेज पर आपको एक और लिंक मिलेगा जिसमें EPIC number, राज्य और कैप्चा कोड डालना होगा।
  • इसके बाद एक नई टैब ओपन होगी और आप चेक कर पाएंगे कि ​वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं।

इसके अलावा SMS के जरिए भी वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए EPIC लिखकर स्पेस दें और वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप कर 9211728082 या 1950 पर भेज दें। इसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा रहेगा।

इस तरह चैक करें पोलिंग स्‍टेशन

ऑनलाइन पोलिंग स्टेशन देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट voterportal।eci।gov।in पर जाएं।
  • मतदाता को यहां वोटर ID कार्ड या फिर ई-मेल या मोबाइल का प्रयोग कर लॉग-इन करना होगा।
  • अब आपको Find My Polling Station विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां आपको वोटर कार्ड पर मौजूद डिटेल्स की मदद से आपका पोलिंग बूथ आसानी से मिल जायेगा। अगर आप चाहें तो मतदाता वोटिंग स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः-