नजारा गेमिंग साइट के माध्यम से हुइ ठगी
दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि जवाहर नगर दुर्ग निवासी सतीश कुमार साहू बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। जिन्हें अप्रैल माह में बैठा दिया गया था और उनके पास नौकरी ना होने की वजह से वो इंटरनेट पर जॉब सर्च कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें 8 मई को अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उनके द्वारा जॉब सर्च के संबंध में उनसे बात की। जिस पर सतीश कुमार के उन्हें बताए कि, वह उनके पास नौकरी का अभाव है, इसलिए जॉब सर्च कर रहे हैं। इस पर से उस अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें पैसा कमाने का लालच दिया और बताया कि नजारा गेमिंग जोन पर वह जो भी रुपए लगाएंगे, उन्हें उससे पांच से छ: प्रतिशत ज्यादा रुपए वापस मिलेगा। अत्यधिक लाभ के झांसे में आकर सतीश कुमार तैयार हो गए और नजारा गेमिंग जोन साइड से उन्हें 30 सेट का एक टास्क दिया गया था। जिससे पूरा करने पर उन्हें लगाई गई लागत से ज्यादा रुपए प्राप्त होने का लालच दिया गया।
दो महीने से कर रहे थे टास्क पूरे
इस टास्क को पूरा करने के लिए वह लगातार 2 माह तक रुपए इस गेमिंग जोन द्वारा बताए अनुसार लगाते रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सतीश कुमार ने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि उनके द्वारा एक बार में ₹500000 तक लगाए गए हैं। और कुल मिलाकर 60 लाख 58 हजार रुपए लगा चुके लेकिन वापस उन्हें एक रूपया भी नहीं मिला। तब सतीश कुमार जी को स्वयं के ठगे जाने का एहसास हुआ और आज मोहन नगर थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। मोहन नगर पुलिस के द्वारा इस मामले रिपोर्ट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- Opposition Party Meeting: क्या विपक्षी दलों की बैठक में बदला जा सकता है UPA का नाम? केसी वेणुगोपाल दिया जवाब