India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: CM विष्णुदेव साय आज यानी की 4 अक्टूबर को प्रदेश के नक्सल हिंसा प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर के दौरे पर रहेंगे। आपरी जानकारी के लिए बता दें कि इन जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। CM साय पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 11:25 बजे जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा पहुंचेंगे।

युवा संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CM दोपहर 12 बजे दंतेश्वरी मंदिर में मंदिर दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। CM अपरान्ह 01:50 बजे दंतेवाड़ा से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2:10 बजे जिला मुख्यालय बीजापुर पहुंचेंगे। यहां पर 2:15 बजे सेंट्रल लायब्रेरी बीजापुर में युवा संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे

इसके बाद सीएम CM विष्णुदेव साय 2:20 बजे वहां मिनी स्टेडियम में नक्सल पीड़ित परिवार के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश और तेन्दूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। CM अपरान्ह 3:35 बजे पुलिस लाईन बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ बात-चीत करने के बाद 3:50 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए निकलेंगे । CM शाम 5:5 बजे रायपुर लौटेंगे।

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल का सवाल, केंद्र सरकार क्यों नहीं करती है अग्निवीरों को परमानेंट ?