India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Election: छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महज तीन महीने का समय बचा है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ मतादाताओं को साधने के लिए राज्य सरकार लगातार नई योजनाएं ला रही है। वहीं बीजेपी राज्य सरकार की नाकामियां गिनाने में लगी है।
छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामियों को बताने के लिए बीजेपी हर संभव प्रयास करने में लगी है। इसके लिए बीजेपी द्वारा परिवर्तन यात्रा भी निकाला गया है। वहीं अब बीजेपी ने अपना अगला दांव चलते हए मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है।
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हए कहा कि पिछले चुनाव में राहुल गांधी जी ने जो छत्तीसगढ़ की जनता को 316 वादे दिए थें। उसे पूरा नहीं किया गया। उन्होंने सोमवार को हुए राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि ”कल राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में थे। छत्तीसगढ़ में उन्होंने कई झूठे वादों को सामने रखा। आज वक्त आ चुका है कि हिंदुस्तान और छत्तीसगढ़ की जनता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाने का काम करे।”
संबित पात्रा ने 104 पन्ने का आरोप पत्र मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि ”316 ऐसे वादे हैं जो राहुल गांधी जी ने पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ में घोषणापत्र के माध्यम किया था। उन वादों को आज तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस देश के किसान जो अन्नदाता है उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि योजना किया। लाखों किसान छत्तीसगढ़ से पंजीकृत हुए मगर वो सत्यापित नहीं हो पाए, उनका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया।
संबित पात्रा ने कहा, ”राज्य सरकार ने उन्हें (किसानों) सत्यापित नहीं किया, इसलिए ये लाखों किसान आज छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये प्रतिवर्ष से वंचित हैं। सोचिए मोदी जी देना चाहते हैं और लेने वाले किसान भी लेना चाहते हैं, मगर अन्नदाता तक कांग्रेस पार्टी ने किसनों तक पैसा नहीं पहुंचने दिया।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…