India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Election Result 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आज चार राज्यों के नतीजे जारी किए गए। जिसमें तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने बाजी मारी है। हालांकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली जीत कांग्रेस नेताओं को अबतक समझ नहीं आ रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफा सौंपा है।
उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हमें जो जनादेश मिला है हम उसका सम्मान करते हैं। एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका हमारी रहेगा। भाजपा को जीत की बधाई देता हूं।”
वहीं छत्तीसगढ़ में आएं चुनावी नतीजों के बीच कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का बयान सामने आया। जिसमें प्रभारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता का जनादेश स्वीकार्य है। कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है। हम गरीब, वंचित वर्ग की लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम उम्मीद करते है कि बीजेपी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे। हम मजबूत विपक्ष के रूप में काम करेंगे। हम सरकार के अच्छे कामों का सहयोग करेंगे। कहां क्या कमी रह गई है हम उसकी समीक्षा करेंगे। अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे।
Also Read:
Ravichandran Ashwin Retirement: अश्विन के संन्यास के साथ ही विराट कोहली अब एकमात्र ऐसे खिलाड़ी…
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान…
Rajyog/Grah Gochar 2025: वर्ष 2024 में भी ग्रहों का महगोचर हुआ था जिसके बाद साल…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Fire News: छत्तीसगढ़ में पेंड्रा थाना क्षेत्र के पतगवा गांव…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से दिल को झकझोर देने वाली…
Dubai Latest News: 70 वर्षीय पाकिस्तानी बुजुर्ग और 34 वर्षीय भारतीय व्यक्ति के बीच पार्किंग…