India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हलचल तेज हो रही है। छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट पाटन में एक नया ट्विस्ट आया है। इस सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने नामांकान दाखिल किया है। अमित का इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सामना होगा। वहीं बीजेपी की ओर से दुर्ग सांसद विजय बघेल भी मैदान में होंगे। बता दें कि विजय बघेल सीएम बघेल के भतीजे हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने बताया कि वो ये चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए मैदान में आए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में कांग्रेस को केवल पांच सीटों से जीत मिली थी। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सीएम के खिलाफ नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पिछले 23 सालों में पहली बार पाटन में चुनाव होगा। इस सीट पर अभी तक चाचा-भतीजे के बीच प्यार चल रहा था। दोनों के बीच की परिवारवाद है।
इस बार हम जनता के अधिकारों के लिए लड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो केवल एक चेहरा हूं, पाटनवासी असल में इस चुनाव में प्रत्याशी हैं। ऐसे पाटनवासी जो भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं। जो वादाखिलाफी से पीड़ित हैं। उन सब के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। हमारे मुद्दे बहुत साफ हैं। मैंने कोई घोषणा नहीं की है। मैंने 100 रुपये के स्टैंप पेपर पर दस्तखत करके शपथपत्र दिया है कि मेरी सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ में नेता नहीं बेटे की सरकार बनेगी। मैं दस कम उठाऊंगा और गरीबी को खत्म कर दूंगा।
बता दें कि अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी अपने पारंपरिक सीट कोंटा से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं उनके बेटे अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी दूसरी बार अकलतरा सीट से चुनाव लड़ने वाली है। अमित जोगी के सीट पर सस्पेंस था। जिसे अब उन्होंने साफ कर दिया है।
Also Read:
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…
Horoscope 18 November 2024: सोमवार, 18 नवंबर को भगवान शिव की कृपा से सिंह और…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री…
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…