Chhattisgarh Elections 2023: एक सीट तीन उम्मीदवार, पाटन सीट पर किसकी जीत और किसकी हार?

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हलचल तेज हो रही है। छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट पाटन में एक नया ट्विस्ट आया है। इस सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने नामांकान दाखिल किया है। अमित का इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सामना होगा। वहीं बीजेपी की ओर से दुर्ग सांसद विजय बघेल भी मैदान में होंगे। बता दें कि विजय बघेल सीएम बघेल के भतीजे हैं।

  • कांग्रेस को केवल पांच सीटों से जीत मिली थी
  • लड़ाई सीएम के खिलाफ नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ

पाटनवासी असल चुनाव प्रत्याशी

नामांकन दाखिल करने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने बताया कि वो ये चुनाव भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए मैदान में आए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में कांग्रेस को केवल पांच सीटों से जीत मिली थी। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सीएम के खिलाफ नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पिछले 23 सालों में पहली बार पाटन में चुनाव होगा। इस सीट पर अभी तक चाचा-भतीजे के बीच प्यार चल रहा था। दोनों के बीच की परिवारवाद है।

इस बार हम जनता के अधिकारों के लिए लड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो केवल एक चेहरा हूं, पाटनवासी असल में इस चुनाव में प्रत्याशी हैं। ऐसे पाटनवासी जो भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं। जो वादाखिलाफी से पीड़ित हैं। उन सब के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। हमारे मुद्दे बहुत साफ हैं। मैंने कोई घोषणा नहीं की है। मैंने 100 रुपये के स्टैंप पेपर पर दस्तखत करके शपथपत्र दिया है कि मेरी सरकार बनेगी तो छत्तीसगढ़ में नेता नहीं बेटे की सरकार बनेगी। मैं दस कम उठाऊंगा और गरीबी को खत्म कर दूंगा।

पूरा परिवार राजनीति में

बता दें कि अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी अपने पारंपरिक सीट कोंटा से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं उनके बेटे अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी दूसरी बार अकलतरा सीट से चुनाव लड़ने वाली है। अमित जोगी के सीट पर सस्पेंस था। जिसे अब उन्होंने साफ कर दिया है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts

सौभाग्य सुंदरी तीज आज, अगर आप भी हैं मांगलिक, तो दोष खत्म करने के लिए जरूर करें ये व्रत!

Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…

9 mins ago

‘भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण…’, मोहम्मद यूनुस करेंगे PM मोदी से ऐसी मांग, अब इस्लामिक देश को फिर लगेगा झटका

Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री…

1 hour ago