Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ नतीजे के बाद भावुक दिखें टीएस सिंहदेव, इस सीट के नतीजे को बताया अकल्पनीय

India News (इंडिया न्यूज़) , Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें बीजेपी को बहुमत से जीत मिली है। इस जीत से बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर है। वहीं 75 सीटों पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता चींता में है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव (TS  Singh Deo) ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने इस नतीजे को अकल्पनीय बताया है। साथ ही पार्टी को चिंतन करने का संदेश दिया है।

  • टीएस सिंहदेव को महज 94 वोटों से हार मिली
  • सरगुजा क्षेत्र के 14 सीटों का परिणाम अकल्पनीय

पार्टी के लिए चिंतन का विषय

बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 54 सीटों पर जीत मिली है। वहीं कांग्रेस केवल 35 सीटों पर सिमट गई। इन दो पार्टियों के अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। अंबिकापुर सीट की बात करें तो टीएस सिंहदेव बीजेपी के राजेश अग्रवाल से महज 94 वोटों के अंतर से हार गए। इसी बीच सिंहदेव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पार्टी के लिए चिंतन का विषय है। मीडिया में दिखाए जा रहे सर्वेक्षण आए नतीजे से बिल्कुल उलटे थें। हमें चिंतन करना होगा कि हमने क्या किया और क्या किया जाना चाहिए था।

अंबिकापुर वासियों के साथ अटूट रिश्ता

उन्होंने आगे Chhattisgarh Elections 2023 को लेकर बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अच्छे काम किए हैं। मुझे उम्मीद है कि वे सभी (नई सरकार में) जारी रहेंगे। साथ ही उन्होंने सरगुजा क्षेत्र के नतीजे को अकल्पनीय परिणाम बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ और अंबिकापुर की जनता का जनादेश विनम्रता से स्वीकार करते हैं। विचारधारा, परिवर्तन और प्रगति का यह संघर्ष निरंतर चलता रहेगा। अंबिकापुर वासियों के साथ रिश्ता अटूट है, आपके स्नेह के लिए सदैव धन्यवाद। आपके हक़ की आवाज़ उठाने के लिए हमेशा की तरह आगे भी समर्पित रहूंगा। बता दें कि सरगुजा क्षेत्र के 14 सीटों का परिणाम काफी आश्चर्यजनक रहा। साल 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान इन सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। इस बार सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

महाकाल मंदिर में TDP नेता ने तोड़े नियम: गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन किए; कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए…

21 minutes ago

BPSC 70th PT exam: दोबारा होगी BPSC की परीक्षा! आयोग का ऐलान

India News (इंडिया न्यूज),BPSC 70th PT Exam Again On January 4: पटना के बापू परीक्षा…

32 minutes ago

‘सीएम पद से हटें योगी आदित्यनाथ’ इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानिए क्या है मामला?

India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath PIL Filed: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को…

44 minutes ago