India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में 1 बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें कि जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम बचेड़ी में रविवार की सुबह 7.30 तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस वाहन में लगभग 20 लोग सवार थे, जो मंजगाव से खड़ोदा कृषि काम करने जा रहे थे।
19 लोगों की जान चली गई थी
आपको बता दें कि पिकअप पलटने के बाद चारो तरफ हाहाकार मच गया। मौके से 16 लोगों को सहसपुर लोहारा के सरकारी हॉस्पिटल ले गए । यहां 4 की हालत काफी गंभीर बताते हुए उन्हें जिला हॉस्पिटल कवर्धा रेफर कर दिया है। पुलिस-प्रशासन के सुस्त रवैया से जिले में पिकअप हादसे लगातार हो रहे हैं। इसी साल मई के महीने में कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप हादसा हुआ था, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा पिकअप वाहन में सवारी बैठाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है।
Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात