India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमा पर ओरछा थाना क्षेत्र के नेदुर और थलथुली गांव में 3 और 4 अक्टूबर को नक्सलियों के टॉप लीडर जिसमें नीति से लेकर कमलेश के द्वारा नक्सलियों के टीम की मीटिंग ले रहे थे, लेकिन तत्काल से हुए मुठभेड़ में जहाँ नीति मारी गई, जबकि कमलेश के घायल होने के बाद भागे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
आपको बता दें कि मामले कहा गया है कि नक्सलियों के टॉप लीडर जिसमें दंडकारण्य कमेटी सदस्य और 5 राज्यों में मोस्ट वांटेड कमलेश के साथ ही स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य नीति उर्फ उर्मिला के द्वारा ईस्ट बस्तर डिवीजन, इंद्रावती एरिया कमेटी , कंपनी नंबर 6 के साथ ही प्लाटून नंबर 16 के नक्सलियों की मीटिंग हो रही थी, लेकिन एक दम से पुलिस जवानों ने धावा बोल दिया, नक्सली जब तक खुद को संभालते टीम ने कुछ नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर से लगभग 5 घंटे तक फायरिंग हुई, जहाँ आखिर में नक्सली टीम भाग गई , इस घटना से यह उम्मीद जताई जा रही है कि नीति तो मेरी गई, लेकिन संभवत ऐसा अनुमान बताया जा रहा है कि कमलेश घायल हो जाने के कारण मौके से भागने में सफल हुआ, फिलहाल पुलिस के पास इस बात का कोई भी सबूत नहीं है कि कमलेश इस हमले में मार दिया गया या फिर घायल होने के बाद भाग गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस्तर पुलिस ने सभी मारे गए नक्सलियों के शव को पीएम के लिए भेज दिया था, जिसमें 20 के लगभग नक्सलियों के शव उनके घर वाले के द्वारा आकर ले जाया गए है, जबकि अन्य बाकी है, वही घऱ वालो की पतासाजी भी किया जा रहा है, जिससे की उनके शव का पीएम के बाद घर वालो को सौप सके।
Sehore Crime: सहेली के बाप ने 6 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…