India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने नक्सली मुठभेड़ को लेकर बताया कि इस बड़ी सफलता के लिए मैं छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिनके नेतृत्व में सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाकर 31 नक्सलियों को मार गिराया गया है।
जवानों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं
आपको बता दें कि पूर्व CM रमन सिंह ने बताया कि यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दूरदृष्टि और उनकी सोच और कार्यप्रणाली का बड़ा हिस्सा है। जिसकी वजह से आज इस अभियान में फोर्स को पूरी तरह से सफलता मिली है। इसके लिए फोर्स के जवानों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में टोटल 31 नक्सलियों के शव मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया था। मौके से बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं।
बीच सड़क पर बेकाबू हुए प्रेमी-प्रेमिका, 3 थानों की पुलिस भी नहीं बिगाड़ पाई कुछ